फैंस का इंतजार खत्म हुआ और आज महिला दिवस के मौके पर आज करण जौहर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'कलंक' की अभिनेत्रियों का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित बहार बेगम की भूमिका में हैं. फर्स्ट लुक में वो इतनी गज़ब ढा रही हैं कि लोगों की नज़रें उनसे नहीं हट पा रही हैं. माधुरी ने अपनी पहली झलक दिखाते हुए लिखा है कि ये किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात है. पोस्टर के बैकग्राउंड में माधुरी डांस करती नज़र आ रही हैं. वहीं उनके लुक की बात करें तो वो इस पहली झलक में काफी खूबसूरत नज़र आ रही हैं.
'कलंक' में माधुरी के अलावा आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित-नेने और आदित्य रॉय कपूर भी हैं. सभी की पहली झलक जारी हो चुकी है. करण ने आलिया का फर्स्ट लुक भी आज ही रिलीज किया और उनके चरित्र का परिचय देते हुए लिखा, "इससे प्रेम करना अग्नि से प्रेम करना है.'' इसके साथ करण ने एक पोस्टर साझा किया जिसमें आलिया लाल रंग के परिधान और जेवरातों के साथ शाही लुक में नजर आ रही हैं.
वहीं सोनाक्षी सिन्हा के लुक की बात करें तो सोनाक्षी ने उन्होंने भी अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. कैप्शन में अपने किरदार का परिचय देते हुए सोनाक्षी ने लिखा, "प्यार, लालसा, अखंडता और बलिदान... सत्या इसी के लिए है". फिल्म में सोनाक्षी के किरदार का नाम सत्या है.
इसमें वरुण धवन के किरदार का नाम जफर है. इस तस्वीर को साझा करते हुए वरुण ने लिखा, 'उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता जिस सरहद की निगेबां हैं आंखें'. फिल्म में वरुण एक मुस्लिम शख्स का किरदार निभा रहे हैं.इस तस्वीर को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, ''पेश हैं जफर, जो जिंदगी और खतरे के साथ दिल लगाता है. ''
आपको बता दें कि फिल्म 'कलंक' भारत-पाक बंटवारे की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें आदित्य रॉय कपूर देव के किरदार में हैं. करण जौहर ने उनका लुक शेयर किया और लिखा, ''खुद पर काबू न रखने वाला एक खूबसूरत दिल .ये हैं देव चौधरी''
इस फिल्म में संजय दत्त का लुक भी जारी हो चुका है. ये अभिनेता इसमें बलराज चौधरी के किरदार में हैं.
आपको बता दें कि अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित ये फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होगी.